Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

दमन में अंडर 17 एवं 19 बोयस दमन डिस्ट्रिक्त इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 टीमों ने भाग लिया।

इस स्पर्धा मे अंडर 14, 17, 19 के गर्ल्स एवं बोयज के लिए खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्साखेच एवं बीच वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। दिनांक 15/12/2022 से 21/12/202 तक अंडर 17 एवं 19 बोयस दमन डिस्ट्रिक्त इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड नानी दमन पर हुआ, जिसमे जिले की 18 टीमों ने भाग लिया| जिसका परिणाम निम्नलिखित अनुसार है – दमन जिला इन्टर स्कूल क्रिकेट स्पर्धा (अंडर 17 बॉयज) – एस.एम.एम.इ.एम.एस, नानी दमन और जी.एच.एस.(इ.एम), नानी दमन के बीच फ़ाइनल खेला गया फ़ाइनल मुकाबले मे जी.एच.एस.(इ.एम), नानी दमन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया। एस.एम.एम.इ.एम.एस, नानी दमन ने बल्लेबाजी करते हुये 15 ओवर मे 117 / 6 रन का स्कोर किया। एस.एम.एम.इ.एम.एस, नानी दमन टीम की और से ध्येय कमली ने 36 गेंद मे 52 रन और अरहुन मैथनी ने 24 गेंद मे 20 रन बनाए। जी.एच.एस.(इ.एम), नानी दमन से जीशान खान ने 3 ओवर मे 37 रन देके 3 विकेट लिए । दूसरी पारी मे जी.एच.एस.(इ.एम), नानी दमन की टीम 72 /10 रन पे सिमट गयी। जी.एच.एस.(इ.एम), नानी दमन से दीपक ने 19 गेंद पे 16 रन और गौरव ने 4 गेंद पे 14 रन बनाये। एस.एम.एम.इ.एम.एस, नानी दमन टीम से ध्येय कामली ने 3 ओवर मे 25 रन देके 3 विकेट लिए और यश पटेल ने 2 ओवर मे 13 रन देके 3 विकेट लिए । 45 रन से एस.एम.एम.इ.एम.एस, नानी दमन अपनी जीत दर्ज की। ध्येय कामली मेन ऑफ द मैच एवं मेन ओफ द सिरीज़ रहे, यश पटेल इस मैच के बेस्ट बोलर रहे, जीशान खान इस मैच के बेस्ट फील्डर रहे । दमन जिला इन्टर स्कूल क्रिकेट स्पर्धा (अंडर 19 बॉयज) – एस.वी.डी., नानी दमन और एस.एम.एम.इ.एम.एस, नानी दमन के बीच फ़ाइनल खेला गया फ़ाइनल मुकाबले मे एस.वी.डी., नानी दमन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया। एस.एम.एम.इ.एम.एस, नानी दमन ने बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर मे 161 रन का स्कोर किया। एस.एम.एम.इ.एम.एस, नानी दमन टीम की और से धीर वाढेकर ने 24 गेंद मे 36 रन और ध्येय कामली ने 27 गेंद मे 30 रन बनाए। एस.वी.डी., नानी दमन से युग मेहता ने 3 ओवर मे 32 रन देके 3 विकेट लिए । दूसरी पारी मे एस.वी.डी., नानी दमन की टीम 160 /10 रन बनाए। एस.वी.डी., नानी दमन से हरी ॐ ने 45 गेंद पे 57 रन और अंश राठोड़ ने 11 गेंद पे 28 रन बनाये। एस.एम.एम.इ.एम.एस, नानी दमन टीम से जनक राजपुरोहित ने 4 ओवर मे 25 रन देके 3 विकेट लिए । १ रन से एस.एम.एम.इ.एम.एस, नानी दमन अपनी जीत दर्ज की। धीर वाढेकर मेन ऑफ द मैच रहे , मेन ओफ द सिरीज़ एवं बेस्ट बोलर जनक राजपुरोहित रहे, युग टंडेल इस मैच के बेस्ट फील्डर रहे । दिनांक 20/12/2022 से 21/12/2022 को अंडर 17 बोयज खो-खो स्पर्धा का आयोजन किया गया । इस स्पर्धा का आयोजन दमण म्युनिसिपल फुटबॉल ग्राउंड, मोटी दमण मे हुआ। इस स्पर्धा में दमण जिले के कुल 18 विद्यालयों के विद्यार्थी ने बड़े उत्साह से भाग लिया। जिसका परिणाम निम्नलिखित अनुसार है – दमन जिला इन्टर स्कूल खो-खो स्पर्धा – अंडर 17 बॉयज विजेता – जी.एच.एस.एस. जरी स्कूल, मोटी दमन उपविजेता – फाधर एग्नेलों स्कूल, मोटी दमन तीसरा स्थान – जी.एच.एस. पटलरा स्कूल, मोटी दमण दमन जिला इन्टर स्कूल खो-खो एवं क्रिकेट स्पर्धा के विजेता, उपविजेता एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को तालुका खेल संयोजक – श्री देवराज सिंह राठोड़ एवं मौजूद विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षको एवं कोच द्वारा ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । दमन जिला इन्टर स्कूल स्पर्धा को सफल बनाने के लिए दमण जिले के विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षको अपना योगदान दे रहे है ।

संबंधित पोस्ट

सौरव गांगुली और जय शाह के भविष्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज देगा फैसला

Karnavati 24 News

IND vs WI 1st 20: पोलार्ड ने हिंदुस्तान के विरूद्ध पहले टी20 मैच से पहले कहा..

Karnavati 24 News

WPL 2023 / गुजरात की दिग्गज टीम 3 विकेट के नुकसान से टूर्नामेंट से बाहर, यूपी वॉरियर्स ने बनाई प्लेऑफ में जगह

Karnavati 24 News

टेस्ट में पंत को इस नंबर पर मिल सकता है मौका

Karnavati 24 News

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज खास क्लब में शामिल, टी20 में यह रिकॉर्ड हासिल करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं

Admin

क्या कोहली होंगे प्लेइंग इलेवन से बाहर: 5 साल बाद गोल्डन डक पर आउट हुए, 7 मैचों में 20 से कम के औसत से बनाए 119 रन

Karnavati 24 News