Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

मिल्क पाउडर के इस्तेमाल से बढ़ सकता है डाइबिटीज का खतरा।

दूध न होने पर लोग मिल्क पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। मिल्क पाउडर से कितनी ही चीज़े भी बनती है लेकिन मिल्क पाउडर का इस्तेमाल करना  बहुत हानिकारक साबित हो सकता है। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे के मिल्क पाउडर के इस्तेमाल से किस तरह का नुकसान हो सकता है। मिल्क पाउडर में लैक्टोज़ मौजूद नहीं होता जिससे शरीर को एनर्जी नहीं मिल पाती। मिल्क पाउडर में अर्टिफिशियल शुगर मिलाई जाती है जो आपके शरीर के लिए सही नहीं होती। चलिए जानते हैं कुछ और नुकसान के बारे में ,

1 )लगातार मिल्क पाउडर का इस्तेमाल करने से शरीर में कैल्शियम की कमी आ सकती है।
2 )मिल्क पाउडर में आर्टिफिशियल शुगर मिलाई जाती है जो की मोटापे का कारण बनती है।
3 )इसके इस्तेमाल से डाइबिटीज का खतरा बढ़ता है क्यूंकि इसमें अधिक मात्रा में शुगर होती है।
4 )ताज़ा दूध कोलेस्ट्रॉल फ्री होता है जबकि मिल्क पाउडर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी ज्यादा होती है।
5 )मिल्क पाउडर को पचने में समय लगेगा या मुश्किल होगी।  ताजा दूध आसानी से पच जाता है।

संबंधित पोस्ट

त्वचा के ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को भगाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का यह खास प्रयोग करें

Admin

घर पर ऐसे बनाएंगी फराली बटाटा ना पराठा, बाहर की पराठा खाना भूल जाएंगे

Admin

नवरात्र में किन चीज़ो से परहेज़ करे वरना हो सकती हे माँ क्रोधित।

अगर आप भी मोटापे से परेशान है तो अपनाएं यह उपाय

Karnavati 24 News

बठिंडा की संगत पुलिस एक नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को काबू 400से जादा अंग्रेजी शराब हुई बरामद

ब्रह्माण्ड की रचना करने करने वाली हे माँ कुष्मांडा। नवरात्री का चौथा दिन माँ कुष्मांडा की पूजा करि जाती हे।