Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

मानगढ़ धाम के विकास के लिए केंद्र की पहल शुरू, चार राज्यों के साथ मिलकर मानगढ़ धाम विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानगढ़ धाम पर 1 नवंबर को आयोजित सभा के दौरान तो मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा नहीं की लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसकी पहल शुरू कर दी है। इसके लिए चार राज्यों को शामिल कर मानगढ़ धाम विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। जिसके बाद आदिवासियों के तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध हो चुके राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ के पहाड़ पर केन्द्र सरकार 4 राज्यों के बीच एक विकास प्राधिकरण बनाना चाहती है। इसके लिए पहाड़ पर राजस्थान सरकार से जमीन मांगी गई है।

केंद्र सरकार का संस्कृति मंत्रालय चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश का संयुक्त विकास प्राधिकरण बनाने पर काम कर रहा है। इस तरह के निर्देश चारों राज्यों को केंद्र सरकार के मंत्रालय की ओर से दिए गए हैं। साथ ही राजस्थान व गुजरात से स्मारक के लिए जमीन मांगी गई है व विकास में महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश का सहयोग मांगा है।
राजस्थान सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। अभी चल रहे गुजरात चुनावों में ही नहीं बल्कि राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में अगले एक-डेढ़ वर्ष में होने वाले चुनावों में आदिवासी बहुल 200 विधानसभा सीटों पर मानगढ़ का मुद्दा सीधा असर डालने वाला है।
हाल ही एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मानगढ़ में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में एक सभा में कहा था कि मानगढ़ पर एक भव्य स्मारक बनना चाहिए। इसके लिए गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान के साथ महाराष्ट्र को भी सहयोग करना चाहिए।
उस कार्यक्रम में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग की थी, हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने वो मांग तो नहीं मानी थी, लेकिन अब चार राज्यों के बीच एक विकास प्राधिकरण बनाने के निर्देश केन्द्र सरकार ने दे दिए हैं। केन्द्र सरकार के स्तर पर संस्कृति मंत्रालय यह काम देख रहा है, जिसके मंत्री राजस्थान से ही अर्जुन राम मेघवाल हैं।
यह प्राधिकरण मानगढ़ स्मारक को भव्य रूप देगा और वहां आदिवासी शहीदों व उनके नेता गोविंद गुरू के जीवन पर आधारित एक म्यूजियम भी वहां बनाया जाएगा। एक नवंबर की सभा के बाद ही राजस्थान सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी थीं। सूत्रों का कहना है कि गुजरात चुनावों के समाप्त होते ही विकास प्राधिकरण का काम शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही आदिवासियों की श्रद्धा के पावन स्थल मानगढ़ धाम को भव्य रूप देने के लिए राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र को एक साथ कार्ययोजना बनाने के लिए कहा था। अब उसी कार्ययोजना को मूर्त रूप देने के लिए मानगढ़ विकास प्राधिकरण बनाने की तैयारी की जा रही है।

संबंधित पोस्ट

ચૂંટણી 2023: “મેઘાલયમાં ખુલશે ફિલ્મ સિટી, દરેક જગ્યાએ ભાજપની લહેર”: રવિ કિશન

Admin

महाराष्ट्र संकट: ‘जल्द ही मुंबई लौटेंगे, 50 विधायक हमारे साथ,’ एकनाथ शिंदे कहते हैं

Karnavati 24 News

Chansma: गुजरात गौरव यात्रा का चानसमा में किया स्वागत और सभा

Admin

चीन ने फिर चली ‘नापाक चाल’, पैंगोंग झील के पास अवैध पुल बना रहा ड्रैगन, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

Karnavati 24 News

વાંકાનેર કુવાડવા મત વિસ્તારના મતદારોની સમસ્યાનો અંત લાવવા માટે ધારાસભ્ય જીતુભાઈ સોમાણી સતા પ્રાપ્ત કર્યા પછી પણ જન સંપર્કમાં અત્યાર સુધીમાં અઢળક વિકાસ માં વાંકાનેર કુવાડવા પંથકનો ના મતદાર પ્રજા ના વિક

Karnavati 24 News

CM योगी का ऐलान प्रदेश में बस अड्डो का निर्माण होगा अब हवाई अड्डो की तरह

Karnavati 24 News