Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ताजा समाचारराजनीति

पाटीदार बाहुल्य सीटों पर 27 को रोड-शो और सभाएं करेंगे पीएम मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. इस चुनाव में सूरत शहर के हालात कुछ और ही नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से सूरत भारतीय जनता पार्टी की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. जब पार्टी मुश्किल में होती है तो नरेंद्र मोदी ही संकट मोचक बनकर आते हैं. ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी 27 नवंबर को सूरत आएंगे. सूरत में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी रात सूरत में ही बिताएंगे.

पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन दोपहर तक सूरत में रहेंगे. बैठक का आयोजन ऐसे इलाके में किया गया है जहां उनका पाटीदार बहुमत में हैं. सूरत में रात्रि विश्राम के दौरान पीएम मोदी सूरत के हालात का जायजा लेंगे. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री की सभा से पहले एयरपोर्ट से रोड शो करने की योजना बनाई गई है. पीएम मोदी का सूरत दौरा आठ विधानसभा सीटों को कवर करेगा. इस दौरान कई जगहों पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत करने की भी योजना बनाई गई है.

27 तारीख की शाम सूरत में एक सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी वहीं रात बिताने वाले हैं और अगले दिन दोपहर तक रुकने के बाद निकल जाएंगे. प्रधानमंत्री की सभा से पहले रोड शो करने पर भी विचार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी सूरत में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से रोड शो करेंगे, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 नवंबर को सूरत के अब्रामा इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. भाजपा कोशिश कर रही है कि पीएम के रैलियों को पाटिदारों के गढ़ में की जाए ताकि वोटरों को वह साध सकें. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की एंट्री से भाजपा के गढ़ में इस बार तस्वीर बदली हुई नजर आ रही है.

संबंधित पोस्ट

बीजेपी के लिए अच्छा है अगर 2024 में अरविंद केजरीवाल विपक्ष का सामना करते हैं”: हिमंत सरमा

Karnavati 24 News

देहरादून : सीएम धामी ने करी प्रधानमंत्री से मुलाक़ात, चार धाम यात्रा सहित अन्य विषयो पर हुई चर्चा

बीजेपी हिंदू देवी-देवताओं की संरक्षक नहीं, बंगालियों को यह नहीं सिखाना चाहिए कि देवी काली की पूजा कैसे करें: महुआ मोइत्रा

Karnavati 24 News

નશે કા નાશ.એન્ટી ડ્રગ્સ મુવમેન્ટ…

Karnavati 24 News

સુરતવાસીઓને રૂા.૨,૪૧૬ કરોડના વિવિધ વિકાસ પ્રકલ્પોની ભેટ ધરતા મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ

Admin

बिहार: भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में भाग नहीं लेगा जद (यू), नीतीश कुमारने किया कांग्रेस से किनारा

Admin