आज के समय में हम में से अधिकतर लोग स्मार्टफोन का ही उपयोग करते हैं ऐसे में बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती स्मार्टफोन का सही तरीके से रखरखाव कैसे करना है जिसके चलते स्मार्टफोन बुरी तरह डैमेज या खराब हो जाता है .
हम बात करेंगे ऐसे छोटी-छोटी गलतियों की जिससे समझ कर आप अपने स्मार्टफोन का रख रखाव बहुत अच्छे से कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन को डैमेज होने से बचा सकते हैं .
कभी भी अपने स्मार्टफोन में उपयोग से अधिक ऐप्स डाउनलोड ना करें अगर ऐसी गलतियां आप करते हैं तो आपका स्मार्टफोन धीमी गाछी से कम करेगा तथा बैटरी में फिटिंग की समस्या ए जाएगी तो हमें अपने स्मार्टफोन में अपने उपयोग के ही ऐप्स डाउनलोड करनी चाहिए आवश्यकता से अधिक नहीं .
अक्सर हम अपने स्मार्टफोन की क्लीनिंग करते समय घर पर पड़े समान का ही इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं लेकिन यह हमारे स्मार्टफोन को बुरी तरीके से डैमेज कर सकता है इसलिए बेहतर यही है की हम अपने स्मार्टफोन की क्लीनिंग सही टूल्स से करें .
अक्सर हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए जब हम स्मार्टफोन का उपयोग नहीं कर रहे हैं तब अपना इंटरनेट डाटा बंद कर दे क्योंकि बिना कम इसे चालू रखना आपके फोन को हिट कर सकता है और आपका स्मार्टफोन बुरी तरह डैमेज हो सकता है .