प्रयागराज यूपी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400% शुल्क वृद्धि के विरोध में चल रहे आमरण अनशन के 42 वें दिन अनशनकारी छात्र गौरव की हालत खराब हो गई। बेहोशी की हालत में उसे शनिवार देर रात टीबी सप्रू अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी होने पर छात्रसंघ भवन पर बड़ी संख्या में छात्र पहुंच गए। आंदोलन को और आगे बढ़ाते हुए बीए प्रथम वर्ष के छात्र विशाल अनशन पर बैठ गए हैं।छात्र को अस्पताल में एडमिट कराने के बाद फीस वृद्धि आंदोलन की अगुवाई कर रहे छात्रनेता अजय यादव सम्राट का कहना है कि यह आंदोलन फीस वृद्धि वापस होने तक जारी रहेगा। जैसे मशाल एक खिलाड़ी के हाथ से दूसरे खिलाड़ी के हाथ में चली जाती है और मशाल बुझने नहीं दी जाती है उसी तरह यह आंदोलन भी एक छात्र से दूसरे छात्र के हाथ में जाता रहेगा। एक छात्र बीमार होगा तो दूसरा अनशन अपने हाथ में ले लेगा।अजय ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की हठधर्मिता और मनमानेपन के आगे हम मर जाएंगे पर झुकेंगे नहीं। आम छात्रों के हक और हुकूक की लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर छात्र नेता अजय सम्राट इलाहाबाद विश्वविद्यालय वर्तमान छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ,आनंद सांसद, हरेंद्र यादव, क्रांतिकारी सुधीर, यशवंत यादव,अमन राज ,अजय पाण्डेय बागी ,आदर्श भदौरिया, अमित पाण्डेय, सत्यम कुशवाहा ,आदि लोग उपस्थित रहे।
