महाराष्ट्र में जबसे उद्धव ठाकरे की सरकार गयी है और शिंदे नये मुख्य मंत्री बने है तब से ये सियासी संग्राम चालू है और कब खत्म होगा कोई कह नहीं सकता . दशहरा रैली को लेकर शिंदे और उद्धव गुट आमने-सामने थे। पूरा विवाद बॉम्बे हाईकोर्ट भी पहुंचा था। जिसके बाद अदालत ने उद्धव गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति दी। इसी बीच अब शिवसेना ने सामना के जरिए एक बार फिर सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। सामना में दिल्ली दौरे को लेकर सवाल खड़ा किया गया है।शिवसेना ने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा है। ठाणे-पालघर के मुद्दों को लेकर शिंदे-फडणवीस सरकार की आलोचना की गई है। सामना में कहा गया कि आवारापन के सबसे ज्यादा मामले मुख्यमंत्री के जिले के हैं। हालांकि हमारे सीएम विकास के लिए नहीं बल्कि दिल्ली में अपनी अवैध सरकार को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। अब शिंदे के जबाब का इंतजार है ..
