Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

गंगा का जलस्तर कम हुआ तो ऋषिकेश में फिर शुरू हुआ राफ्टिंग का रोमांच

गंगा का जलस्तर कम हुआ तो ऋषिकेश में फिर शुरू हुआ राफ्टिंग का रोमांच

ऋषिकेश, 21 सितंबर, 2022

ठंडे पानी की ऊंची-ऊंची लहरों में गोते खाती नाव और सिर्फ हेलमेट और लाइफ जैकेट पहने हुए आप और आपके साथी। सोचते ही शरीर में एक अलग ही रोमांच पैदा हो जाता है। इसी रोमांच का नाम है राफ्टिंग, जिसका लुत्फ उठाने हर साल जाने कितने सैनानी ऋषिकेश पहुंचते हैं। पिछले दिनों लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बहुत बढ़ गया था। ऐसे में 16 सितंबर को पर्यटन विभाग ने गंगा में राफ्टिंग पर अनिश्चिकालीन रोक लगा दी थी। मगर अब पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। ऋषिकेश में राफ्टिंग का रोमांच दोबारा शुरू हो गया। बुधवार को जिला तकनीकी समिति ने गंगा के जलस्तर की जांच की थी। इसमें गंगा का स्तर राफ्टिंग के लिए अनुकूल मिला। इसपर जिला तकनीकी समिति की संस्तुति पर पर्यटक विभाग ने गंगा में राफ्टिंग की अनुमति दे दी। मगर अभी सिर्फ ब्रह्मपुरी से रामझूला तक ही करीब 10 किमी की दूरी पर ही राफ्टिंग कीजा सकती है। गंगा का जलस्तर सामान्य होने पर कौड़ियाला से रामझूला तक पर्यटकों के लिए राफ्टिंग खुल सकती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को पहले दिन करीब 1100 लोगों ने राफ्टिंग का मजा लिया। गंगा की उफनती लहरों में राफ्टिंग का रोमांच लिया। मानसून में मौसम में तीन महीने की रोक लगाने के बाद 10 सितंबर को गंगा में राफ्टिंग की अनुमित दी गई थी। अब एसोसिएशन ने इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट कहते हैं कि बुकिंग खुलने के बाद यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित आसपास के राज्यों के पर्यटकों की बुकिंग आनी शुरू हो गई है। शनिवार-रविवार को राफ्टिंग के लिए  पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

संबंधित पोस्ट

WPL 2023: IPL के बाद WPL के टाइटल राइट्स भी TATA ने हासिल कर लिए

Admin

भारतीय रेसलरो के सामने दुनिया चित – विनेश ने जीता गोल्ड

Karnavati 24 News

Ind Vs Aus / अहमदाबाद टेस्ट में बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, यह स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

Karnavati 24 News

RCB vs LSG: અગાઉ વિવાદમાં રહી ચૂક્યો છે કોહલી સાથે ઝઘડો કરનાર અફઘાનિસ્તાનનો આ બોલર

Admin

कार्तिक की धमाकेदार बल्लेबाजी का VIDEO: 4-4-4-6-6-4, मुस्तफिजुर रहमान ने एक ओवर में दिए 28 रन, यहां से पलटा मैच

Karnavati 24 News

GT vs LSG: गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में दर्ज की बड़ी जीत, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ क्लीन शीट कायम