Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ગુનો

ट्रेलर ने वैन को मारी टक्कर, रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे काका-भतीजे समेत तीन की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां देवली मार्ग पर जालमपुरा के पास एक ट्रेलर ने वैन को टक्कर मार दी। आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर में रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे काका-भतीजे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही वैन में सवार तीन अन्य लोग और ट्रेलर चालक भी घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जहाजपुर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिकी उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को कोटा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शव पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले के सूनेल थाना इलाके के सलोतिया गांव के रहने वाले प्रेमचंद पुत्र बरदीलाल मेघवाल, अपने भाइयों शिवलाल, मेघवाल, रमेश मेघवाल और भतीजे गोविंद पुत्र भंवरलाल मेघवाल व रतन पुत्र बापूलाल मेघवाल के साथ किराए पर की वैन लेकर दर्शन के लिए रामदेवरा गए थे। इनके साथ वैन चालक रवि पुत्र कैलाशचंद्र शर्मा निवासी रायपुर झालावाड़ था। सभी लोग रामदेवरा से दर्शन कर वापस गांव लौट रहे थे। इस दौरान जालमपुरा के पास जहाजपुर से भीलवाड़ा की ओर जा रहे ट्रेलर ने वैन को टक्कर मार दी ..हादसे में प्रेमचंद मेघवाल और रवि शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वैन में सवार अन्य चार लोग और ट्रेलर चालक सुरेश बैरागी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची जहाजपुर थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जहाजपुर अस्पताल भेजा और शवों को मोर्चरी रखवा दिया। वहीं झालावाड़ के चार घायलों में से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया। गोविंद मेघवाल की कोटा पहुंचने से पहले रास्ते में मौत हो गई।

संबंधित पोस्ट

કુંભારવાડામાં હાથકાપનો જુગાર રમતા 7 ગેમ્બલર સકંજામાં સપડાઇ ગયા હતા

પ્રાંતિજ ના નનાનપુર ખાતે જમીન ખેડવા ને લઈ ને ફાયરીંગ કરી મહિલાને બચકુ ભર્યુ

 જામનગરની અદાલતે ઉપલેટાના વેપારીને ચેક રીટર્ન કેસમાં એક વર્ષની સજા ફટકારી

Karnavati 24 News

पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त अभियान में तरनतारन से तीन किलो हेरोइन और एक पिस्तौल की बरामद

Admin

બબ્બર ખાલસાના વધુ 2 આતંકવાદીઓની ધરપકડઃ એક ફિરોઝપુરનો અને બીજો ફરીદકોટનો છે, જે સરહદ પરથી માલસામાન લાવવામાં મદદ કરતા હતા.

 ધારાસભ્ય અનંત પટેલ પર થયેલ હુમલા સંદર્ભે ધરમપુર માં આવેદનપત્ર અપાયું

Karnavati 24 News