Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

56 दिन बाद गाजियाबाद को मिला स्थाई एसएसपी : अस्थाई कैप्टन मुनिराज बने स्थाई, पलाश बंसल बने अलीगढ़ के एसपी

दिल्ली से सटे यूपी के अहम जिले गाजियाबाद को आखिरकार 56 दिन बाद स्थाई एसएसपी मिल गया। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी मुनिराज जी, वर्तमान में अस्थायी रूप से गाजियाबाद के एसएसपी के रूप में कार्यरत हैं। स्थाई एसएसपी बनाया गया है। उनसे एसपी अधिसूचना लखनऊ का प्रभार वापस ले लिया गया है।

गाजियाबाद में 28 मार्च को पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 28 लाख रुपये की लूट की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने 31 मार्च को तत्कालीन एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया था. इसके बाद सरकार ने डीआईजी एलआर कुमार को गाजियाबाद भेजने का आदेश दिया. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह इसमें शामिल नहीं हो सके। 3 अप्रैल को सरकार ने लखनऊ में तैनात मुनिराज जी को एसपी का नोटिफिकेशन जारी किया। गाजियाबाद एसएसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

‘दैनिक भास्कर’ ने पूर्व में यह मुद्दा उठाया था कि उत्तर प्रदेश में अच्छी संख्या में एसपी रैंक के अधिकारी होने के बावजूद गाजियाबाद को स्थायी कप्तान नहीं मिल पा रहा है। गुरुवार की देर रात शासन ने मुनिराज जी को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें गाजियाबाद का स्थाई एसएसपी बना दिया। इसके अलावा एक अन्य आईपीएस अधिकारी पलाश बंसल को अलीगढ़ जिले का एसपी देहात बनाया गया है। अब तक वे एएसपी अयोध्या थे।

गाजियाबाद में अब रोजाना होगी पैदल गश्त
2009 बैच के आईपीएस अधिकारी मुनिराज की गिनती ईमानदार और तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है। गाजियाबाद आने के बाद उन्होंने पुलिस महकमे में काफी बदलाव किया है. इनमें सबसे अहम है रोजाना पैदल पेट्रोलिंग। शाम के समय पुलिस अब सड़कों पर टहलती नजर आ रही है. साथ ही ज्यादातर घटनाओं पर एसएसपी मौके पर नजर रखते हैं। इससे अधीनस्थ पर त्वरित खुलासा का दबाव बना रहता है।

संबंधित पोस्ट

चंद्र ग्रहण के समय क्या करने से मिलता है लाभ। जाने।

Admin

अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, सर्दियों में नहीं होगी बालों के झड़ने की समस्या

Karnavati 24 News

फरीदाबाद: पुत्री दिवस के उपलक्ष में प्रतिभावान बेटियों को किया सम्मानित

Admin

રાષ્ટ્રીય શોક ને પગલે કાંકરિયા કાર્નિવલ રદ

Karnavati 24 News

क्या बीयर पीने के फायदे हो सकते है, जानिए कितनी सच्चाई है इस बात पे

Karnavati 24 News

10 ઓગસ્ટથી બદલાઈ શકે છે આ રાશિઓનું ભાગ્ય, મંગલદેવ થશે પ્રસન્ન

Karnavati 24 News
Translate »