पंजाब में धीरे-धीरे बढ़ रहे कोरोना ने अचानक हैरान कर दिया है. पंजाब में पिछले 3 दिनों में 111 कोरोना मरीज कम हुए हैं। नए केस मिलने की दर भी तेजी से घट रही है। ऐसे में पंजाब में कोरोना की चौथी लहर थमती नजर आ रही है. पंजाब में गुरुवार को 12 हजार सैंपल लिए गए। वहीं, 11 हजार 891 की जांच की गई। जिसमें से सिर्फ 19 पॉजिटिव केस मिले। संक्रमण दर 0.16% रही।
4 दिन में आया ऐसा फर्क
9 मई को पंजाब में 29 नए मामले मिले। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 274 हो गई। इस दौरान संक्रमण दर 0.34% रही। 10 मई को 28 केस मिले लेकिन एक्टिव केस 228 पर आ गए। 11 मई को 22 केस मिले और एक्टिव केस बढ़कर 164 हो गए। 12 मई यानी गुरुवार को 19 केस मिले और एक्टिव केस 163 पर आ गए।
मोहाली और लुधियाना में सबसे ज्यादा मरीज
पंजाब में फिलहाल मोहाली में सबसे ज्यादा 66 एक्टिव केस हैं। इसके बाद लुधियाना में 21, पटियाला और अमृतसर में 17-17, जालंधर में 12 मामले हैं। बाकी जिलों में एक्टिव केस की संख्या 10 से भी कम है। कई जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है।
डेढ़ माह में मिले 918 मरीज, 831 ठीक हुए
पंजाब में नए मरीजों की तुलना में अब मरीजों के ठीक होने की रफ्तार तेज हो गई है। राज्य में 1 अप्रैल से अब तक 918 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 831 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस दौरान मोगा, कपूरथला, गुरदासपुर और लुधियाना में भी 4 मरीजों की मौत हुई है.