Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

Assembly Election Results 2022: इन सेलेब्स ने दी BJP और AAP को जीत की बधाई

उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के चुनावी नतीजे 2022 (Vidhan Sabha election results 2022) में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. आबादी के लिहाज से राष्ट्र के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी (बीजेपी) ने एक बार फिर परचम लहराया है तो वहीं पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) का तूफान देखने को मिला है. अभी तक के रूझानों को देख साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश, मणिपुर उत्तराखंड और राष्ट्र के सबसे छोटे प्रदेश गोवा में बीजेपी गवर्नमेंट बनाने जा रही है.

 

यूपी के योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पंजाब के (Bhagwant Singh Mann) के लिए ये सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. चुनाव के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर बॉलिवुड और टीवी स्टार्स ने (Bollywood celebs reaction on Vidhan Sabha election results) बधाईयाँं देना भी शुरू कर दिया है. रवि किशन, अरुण गोविल, केआरके, अशोक पंडित, परेश रावल, हेमा मालिनी, सिमी गरेवाल, गुल पनाग से लेकर मनोज मुंतासिर समेत स्टार्स ने प्रतिक्रिया दी है.बीजेपी नेता और भोजपुरी ऐक्टर रवि किशन ने ट्विटर पर भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए ये वीडियो पोस्ट किया और लिखा, धन्यवाद आप सभी को मोदी जी योगी जी की जीत विश्वास की जीत विकास की जीत.ऐक्ट्रेस गुल पनाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की जीत पर शुभकानाएं दीं.कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी यूपी इलेक्शन पर ये ट्विटर हैंडल से लिखा है.बीजेपी सांसद और ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी पार्टी की बहुत बढ़िया जीत को लेकर कहा कि हमें पहले से विश्वास था कि हमारी गवर्नमेंट की जीत होगी क्योंकि हमने हर पहलू पर कार्य किया और जनता ने हमपर भरोसा जताया. इस बुलडोजर के आगे कोई नहीं आ सकता है. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने बीजेपी की वजनी भरकम जीत को लेकर शुभकामना दी.ऐक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अरविंद केजरीवाल को शुभकामना दी. पंजाब में तूफानी जीत को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री की प्रशंसा की.टीवी के राम और बीजेपी नेता अरुण गोविल ने लिखा, पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा का विजयी रथ तेजी से आगे बढ़ रहा है, रुझानों में बहुत बढ़िया प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत बधाईयाँ. जय श्री राम.अभिनेता परेश रावल का रिएक्शनपंजाब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े ढेर सारे कलाकारों ने भगवंत सिंह मान को पंजाब में बहुत बढ़िया जीत के लिए बधाईयाँं दीं.

संबंधित पोस्ट

योगी सरकार 2.0: कौन होगा उपमुख्यमंत्री? लोकसभा चुनाव-जातिवाद-पश्चिमी यूपी में संतुलन बनाए रखने के लिए चर्चा में हैं ये नाम

Karnavati 24 News

सीएम धामी ने अमित शाह के साथ राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रतिभाग किया।

Admin

पूर्व मुख्यमंत्री ने थपथपाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पीठ।

વિપક્ષ ‘ડ્રગ્સ પકડાયું’ અને ‘ડ્રગ્સ પકડ્યું’ આ બંને વચ્ચેનો ભેદ સમજે, ડ્રગ્સની રાજનિતી બંધ કરો – સંઘવી

Karnavati 24 News

अखिलेश ने बताया बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का उपाय

नितीश के मंत्रियों को मोबाइल की रौशनी में करना पड़ा सभा को सम्बोधित

Karnavati 24 News