Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

Ranji Trophy: दिल्ली पर बरसे शाहरुख खान, धमाकेदार शतक से दिया करारा जवाब, फ्रंटफुट पर तमिलनाडु

रणजी ट्रॉफी में शाहरुख खान के बल्ले से निकला ये पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े थे.
दिल्ली ने दमदार खेल से तमिलनाडु (TamilNadu) के सामने जो चुनौती रखी थी, मौका था उसका करारा जवाब देने का. तमिलनाडु ने ये काम बखूबी किया. और, इसमें बड़ा रोल प्ले किया शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने. अपने शानदार फॉर्म का सिलसिला शाहरुख खान ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भी बरकरार रखा है. इसी का नतीजा रहा कि उन्होंने मिडिल ऑर्डर में उतर दमदार शतक जड़ा. खास बात ये है कि उन्होंने शतक जड़ने के बाद उसे बड़ा रूप भी दिया. शाहरुख की इस दबंगई से तमिलनाडु के लिए दिल्ली अब दूर नहीं.

रणजी ट्रॉफी में शाहरुख खान के बल्ले से निकला ये पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े थे. शाहरुख खान ने अपना पहला रणजी शतक टूर्नामेंट में छठा रणजी मैच खेलते हुए जड़ा है.

रणजी में शाहरुख खान ने जमाया पहला शतक
शाहरुख खान ने दिल्ली के खिलाफ पहली इनिंग खेलते हुए मैदान के हर कोने में रन बरसाए. उन्होंने सबसे ज्यादा रन ऑन साइड पर बटोरे. उनकी पारी में चौके-छक्कों की भरमार दिखी. शतक जमाने के बाद वो बहुत जल्दी 150 रन तक पहुंच गए. उन्होंने अपने 150 रन 113 गेंदों पर पूरे किए. इस दौरान 16 चौके और 8 छक्के जड़े. दाएं हाथ के शाहरुख खान की इस दमदार पारी की बदौलत तमिलनाडु की टीम दिल्ली के पहली पारी के स्कोर को अब पार करने के करीब पहुंच चुकी है.

शाहरुख से पहले बाबा इंद्रजीत ने जड़ा शतक
शाहरुख खान के शतक से पहले तमिलनाडु की ओर से एक और शतक बाबा इंद्रजीत के बल्ले से देखने को मिला. उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए. बाबा इंद्रजीत की पारी में 17 चौके और 2 छक्के शामिल रहे .

दिल्ली की पहली पारी
दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 452 रन बनाए थे. उसकी ओर से भारत के अंडर 19 कप्तान यश ढुल ने डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था.

संबंधित पोस्ट

T20 World Cup: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

Admin

RR vs SRH: અબ્દુલ સમદે અંતિમ બોલ પર સિક્સ ફટકારી હૈદરાબાદને અપાવી જીત, રાજસ્થાનની છઠ્ઠી હાર

भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे हाइलाइट्स: बुमराह के छह विकेट, रोहित, धवन खड़े हैं, IND को 10 विकेट की जीत में मदद करता है

Karnavati 24 News

CWG २०२२ – लवप्रीत ने जीता कांस्य , भारत की झोली में 14 वां मेडल

Karnavati 24 News

IPL स्टार मुकेश चौधरी की कहानी: नेट्स में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से प्रभावित हुए धोनी, CSK ने टीम में लिया तो रचा इतिहास

Karnavati 24 News

7 साल, 19 डे-नाइट टेस्ट, आधे मुकाबले तीन दिन के भीतर खत्म, भारत ने दो दिन में जीता था एक मैच

Karnavati 24 News