Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

Jaya Ekadashi 2022: एकादशी के दिन नहीं खाने चाहिए चावल? जानिए इसके पीछे का पैराणिक महत्व

Jaya Ekadashi 2022: 12 फरवरी को श्रद्धालु जया एकादशी का व्रत रखेंगे. इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा और अर्चना की जाती है. इस दिन चावल खाने की मनाही होती है.
Jaya Ekadashi 2022: हिंदू धर्म (Hindu Dharam)में हर एक त्योहार और व्रत का अपना एक पुण्यदायी फल होता है, यही कारण है कि लोग इनको पूरी श्रद्धा से साथ मनाते भी हैं. सनातन धर्म में हर एक दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित माना जाता है. हर महीने में दो बार आने वाली यानी कि दोनों पक्षों में आने वाली एकादशी (Ekadashi) की पूजा भक्त पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करते हैं. इस व्रत को रखने से अनन्त फल की प्राप्ति होती है. एकादशी पर लोग घर में सुख और समृद्धि बनाए रखने के लिए व्रत (Ekadashi Vrat) को रखते हैं. आपको बता दें कि माघ माह की शुक्ल पक्ष को जो एकादशी पड़ती है उसको जया एकादशी कहा जाता है और इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु (Vishnu Vrat) को खुश करने के लिए पूजा की जाती है. जया एकादशी (Jaya Ekadashi 2022) के व्रत के कुछ नियम भी होते हैं. इस बार 2022 में जया एकादशी 12 फरवरी दिन गुरुवार को पड़ रही है. तो ऐसे में जानते हैं क्यों नहीं खाने चाहिए एकादशी के दिन चावल…

क्यों नहीं खाने चाहिए एकादशी पर चावल
एकादशी पर चावल नहीं खाने चाहिए ये हम सभी को पता है, लेकिन क्यों नहीं खाने चाहिए इसके बारे में हम बताने जा रहे हैं.पौराणिक कथा के अनुसार महर्षि मेधा ने माता शक्ति के क्रोध से खुद को बचाने के लिए जिस दिन अपने शरीर को त्यागा था और उनके अंग धरती में समाए थे, उस दिन एकादशी का दिन था. ऐसे में मान्यता है कि क्योंकि महर्षि मेधा ने बाद में जौ और चावल (Rice) के रूप में जन्म लिया था. इस कारण से ही इस श्रद्धालु चावल को जीव मानकर चावल का ग्रहण नहीं करते हैं. एक ये भी मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल का सेवन करना महर्षि मेधा के मांस और रक्त के समान हैं. यही कारण है कि धार्मिक ग्रंथों में चावल के सेवन पर एकादशी के दिन मनाही है.

चंद्रमा का प्रभाव
एक और इसको लेकर मान्यता है कि चावल में पानी की मात्रा ज्यादा रूप में पाई जाती है.जबकि पानी पर चन्द्रमा का प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ता है. इस कारण से चावल के सेवन से शरीर में पानी की बढ़ती है को फिर इसके साथ ही मन भी चंचल भी हो सकता है. जिस कारण से व्रत वाले दिन चावन नहीं खाने चाहिए.

जया एकादशी का शुभ मुहूर्त
1 – जया एकादशी व्रत की तिथि – 12 फरवरी 2 – जया एकादशी व्रत दिन – शनिवार 3 – जया एकादशी आरंभ – 11 फरवरी 1.53 मिनट 4 – जया एकादशी समाप्त – 12 फरवरी 4.28 मिनट 5 – जया एकादशी पारण समय – 13 फरवरी 9.30 (सुबह)

संबंधित पोस्ट

अगर आप भी फटी एड़ियों से परेशान रहते हैं तो इन नुस्खों को अपनाएं

Admin

अनेक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए सरसों के तेल के साथ करें हल्दी और नमक का प्रयोग

Admin

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 3000 भारतीय श्रद्धालुओं को वीजा देगा पाकिस्तान

गुप्त नवरात्र: माँ काली के 108 नाम और शाबर मन्त्र का जाप करने से मिलेगी हर काम में सफलता

Karnavati 24 News

Skin Care : क्या आपके भी चेहरे पर निकल आए हैं दाग धब्बे तो समझ जाइए इन Vitamins की हो गई है कमी

Admin

अगर आप भी लंबे और घने बाल चाहते हैं तो इन खास टिप्स को जरूर फॉलो करें

Admin