Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

Women IPL पर सौरव गांगुली का बड़ा ऐलान, BCCI 2023 में शुरू करेगी टूर्नामेंट

सौरव गांगुली ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि देश में महिला आईपीएल शुरू करने के लिए पर्याप्त संख्या में महिला क्रिकेटरों की जरूरत है, जिसके कारण बोर्ड फिलहाल इसे शुरू नहीं कर रहा है.
भारत में पुरुष क्रिकेट को ऊंचाईयों पर पहुंचाने में और नए खिलाड़ियों की मजबूत खान तैयार करने में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बड़ा योगदान रहा है. पिछले 14 साल में इस लीग से कई बेहतरीन खिलाड़ी उभरे हैं, जिन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. साथ ही विश्व क्रिकेट में भी इससे भारतीय खिलाड़ियों को खास पहचान मिली है. ऐसे में महिला आईपीएल (Women IPL) की मांग भी लंबे समय से हो रही है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसे अलग-अलग वजहों से टालता रहा है. अब बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ा ऐलान किया है. गांगुली ने कहा है कि BCCI 2023 से महिला आईपीएल की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है.

विश्व की पहली टी20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग, शुरू करने के बावजूद पिछले 15 सालों में भारतीय बोर्ड महिला टी20 लीग शुरू करने में नाकाम रहा है. वहीं इसके उलट ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग और इंग्लैंड टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट शुरू हो चुके हैं. पिछले कुछ वक्त में भारतीय महिला क्रिकेटरों ने भी आईपीएल जैसे टूर्नामेंट की जरूरत की बात की. हालांकि, BCCI ने आईपीएल के साथ ही महिला टी20 चैलेंज नाम का टूर्नामेंट भी चलाया, लेकिन 3 टीमों वाले उस टूर्नामेंट में सिर्फ 4 मैच खेले जाते हैं और वह भी सिर्फ 2 सीजन के लिए आयोजित हो सका था.

2023 में पुरुष IPL जितना ही बड़ा-सफल टूर्नामेंट
जाहिर तौर पर महिला क्रिकेट को लेकर इस रवैये को लेकर बीसीसीआई और खास तौर पर मौजूदा अध्यक्ष गांगुली की काफी आलोचना हुई है. अब गांगुली ने बताया है कि बोर्ड फिलहाल इसकी तैयारी कर रहा है और 2023 से पुरुष आईपीएल जितना बड़ा टूर्नामेंट शुरू होगा. गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा,

“हम एक विस्तृत महिला आईपीएल को तैयार करने पर काम कर रहे हैं. ये निश्चित रूप से होगा. मुझे पूरा यकीन है कि 2023 में एक बड़ा महिला आईपीएल शुरू करने का अच्छा वक्त होगा, जो पुरुष आईपीएल जितना ही बड़ा और सफल होगा.”

गांगुली के बयान पर मचा बवाल
गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि बोर्ड महिला आईपीएल शुरू करना चाहता है, लेकिन देश में इसके लिए पर्याप्त संख्या में महिला खिलाड़ियों की जरूरत है. गांगुली के इस बयान पर खूब सवाल उठे थे, क्योंकि उनके राज्य संघ, बंगाल क्रिकेट संघ ने इसी सप्ताह 90 खिलाड़ियोंं के ड्राफ्ट के साथ 6 टीमों वाली महिला टी20 लीग का ऐलान किया. फिलहाल, इस साल महिला क्रिकेटरों को एक बार फिर 4 मैचों वाले टी20 चैलेंज टूर्नामेंट से काम चलाना होगा.

संबंधित पोस्ट

GT vs LSG: गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में दर्ज की बड़ी जीत, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ क्लीन शीट कायम

हैप्पी बर्थडे हिटमैन : गरीबी में बीता बचपन, टेस्ट डेब्यू पर बनाया शतक, 5 आईपीएल जीतने वाले इकलौते कप्तान

Karnavati 24 News

कप्तान रोहित शर्मा ने जाना ऋषभ पंत का हाल, डॉक्टर्स से बात कर लिया हेल्थ अपडेट

Admin

Women’s World Cup: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के लिये भारत को करना होगा हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन

Karnavati 24 News

पति सूर्यकुमार यादव के तीसरे शतक पर पत्नी देविशा शेट्टी ने दिए कुछ इस तरह के रिव्यु, जाने पूरी खबर

Admin

शुभमन ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ तोड़ा कोहली और रैना का रिकॉर्ड

Admin