Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

एमपी में अबतक कोरोना से दस हजार से ज्यादा लोगों की मौत, जानिए- अब कितने हैं एक्टिव मरीज

भारत में कोरोना का जाल पिछले दो सालों में लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दिया और आज 30 जनवरी को इसने देश में अपने 2 साल पूरे किये हैं. वुहान से आये एक कोरोना केस ने मानो जैसे भारत का पूरा नक्शा ही बदल दिया हो उसी के बाद कोरोना यहां तेज़ी से फैला. इससे भारत का कोई भी राज्य नहीं बच पाया. इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि मध्य प्रदेश में कोरोना ने पिछले दो सालों में क्या स्थिति पैदा की है.

 

कुल केस

मध्य प्रदेश में पिछले दो सालों में अब तक कुल केस 9,50,134 दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में 2,35,352 नए केस आये हैं.

कुल मौतें

मध्य प्रदेश की कुल आबादी में से मौतों की 2.1 प्रतिशत दर्ज की गयी है. पिछले दो सालों से लेकर अब तक कुल मौतों की संख्या 10,607 दर्ज की जा चुकी हैं.

कुल ठीक हुए मामले

वहीं इतनी बड़ी आबादी के बीच बहुत बड़ी संख्या में लोग रिकवर भी हुए हैं. पिछले दो सालों में रिकवर होने वालों की संख्या 8,73,485 है.

कुल एक्टिव केस

मध्य प्रदेश में इस वक़्त कोरोना के कुल एक्टिव केस 66,042 हैं.

कुल वैक्सीनेशन

मध्य प्रदेश में अब तक कुल 10.9 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. जिसमें सभी आयु-वर्ग शामिल है.

पहला डोज

मध्य प्रदेश में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले तबके को अब तक वैक्सीन की 5.3 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लगायी जा चुकी है. वहीं 15-18 साल की उम्र वाले तबके को 37 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.

दूसरा डोज

वहीं अगर कोरोना की दूसरी खुराक के बारे में बात करें तो 5.1 करोड़ जो कि 18 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं, को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

बूस्टर डोज

बूस्टर डोज की बात करें तो अब तक को 6.4 लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.

 

 

संबंधित पोस्ट

Yogi Oath Ceremony: यूपी में भाजपा की नवनिर्वाचित सरकार 25 मार्च को लेगी शपथ

Karnavati 24 News

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के आने के पहले किया अयोध्या का दौरा, पीएम मोदी अयोध्या को देंगे कई सौगात।

Admin

बचपन में ‘बोस’ के करीब रहे बाबा शिवानंद: 126 साल के योग गुरु को नहीं है मौसमी बीमारी; कहा- योग में इतनी शक्ति है कि वह कुदरत की मार सह सकता है।

Karnavati 24 News

391700 वृक्षों को किया गया रोपित बदायूँ : 07 जुलाई। प्रदेश में 35 करोड़ जन आन्दोलन वृक्षारोपण-2022

Karnavati 24 News

 चांदनी चौक में तड़के लगी आग, धू-धू करके जलने लगी दुकानें; आग बुझाने में जुटी दमकल गाड़ियां

Karnavati 24 News

झारखंड रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव: 2500 फीट पर फंसे 14 में से 10 लोगों को बचाया गया; अब एक ही ट्रॉली में बचे हैं लोग

Karnavati 24 News