Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

कभी लगाई थी गंगा में छलांग, आज IPL में है 8 करोड़ की सैलरी, KKR पर पड़ेगा भारी, देखें कौन है ये खिलाडी 

जैसे-जैसे आईपीएल चल रहा है, कई खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर प्रशंसकों का दिल जीत रहे हैं, आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आईपीएल का हीरो माना जाता है। 9 महीने की उम्र में जब उसने अपना पहला प्लास्टिक का बल्ला उठाया, पिता के एक सीनियर ने उन्हें कहा, ‘उसे क्रिकेटर बना दो’ और आज वह आईपीएल के करोड़पति खिलाड़ियों में शुमार है। बता दें कि उनकी आईपीएल सैलरी 8.5 करोड़ है और इस खिलाड़ी का नाम राहुल त्रिपाठी है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2023 के आखिरी मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को हरा दिया। सनराइजर्स के इस बल्लेबाज ने हैदराबाद में खेले गए मैच में 48 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। अब आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा और उस मैच में राहुल त्रिपाठी अपनी पुरानी फॉर्म को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे। 

बता दें कि आगामी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा और कोलकाता की टीम को घर में हराने के लिए उसे अपने खेल की उसी शानदार फॉर्म में शुरुआत करनी होगी, जो उसने हैदराबाद में छोड़ी थी। 

बहरहाल, एक रोचक तथ्य यह है कि राहुल त्रिपाठी आज जितने महान क्रिकेटर हैं, पढ़ने-लिखने में भी तेज थे और हमेशा टॉप 5 छात्रों में शामिल रहते थे। साथ ही, वह गणित में भी बहुत अच्छे थे और इस वजह से वह एक इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन गेंद और बल्ले के प्रति उनके जुनून ने उन्हें एक क्रिकेटर बना दिया।

बातचीत के दौरान अपने बचपन की घटनाओं को साझा करते हुए बताया कि बचपन में वह बहुत शरारती था और जब भी वह गांव जाता तो अपने बल्ले से खिड़कियां तोड़ देता था। लेकिन इतना ही नहीं एक बार उन्होंने गंगा नदी में छलांग लगा दी थी जिसके बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया गया था।

संबंधित पोस्ट

Rishabh Pant Health Update: કેપ્ટન રોહિત શર્મા ડોક્ટર્સને ફોન કરી સતત ઋષભ પંતની તબિયતની મેળવી રહ્યો છે જાણકારી

Admin

IPL 2023 में चोट का कहर जारी: PBKS से मैच से पहले घायल खिलाड़ी के लिए LSG ने रिप्लेसमेंट का नाम दिया 

Admin

टेस्ट में पंत को इस नंबर पर मिल सकता है मौका

Karnavati 24 News

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: क्या डॉक्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेंगे?

Karnavati 24 News

મેદાન પર લડાઇ બાદ વિરાટ અને ગંભીર વિરુદ્ધ બીસીસીઆઇની કાર્યવાહી, અફઘાનિસ્તાન ખેલાડીને પણ ફટકારાયો દંડ

Admin

इंग्लैंड में भी रहेंगे कप्तान हार्दिक: टी-20 सीरीज से पहले रोहित-विराट को मिलेगा सिर्फ 1 दिन का आराम, पंड्या की टीम भी खेलेगी प्रैक्टिस मैच

Karnavati 24 News