Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

टीम इंडिया में किसे मिलेगी पंत की जगह? ये दो खिलाड़ी हैं दावेदार

2023 के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया पर सबकी निगाहें टिकी हैं। गौरतलब है कि इस बार विश्व कप भारत में होने जा रहा है और टीम इंडिया के मौजूदा हालात को देखते हुए हर कोई उम्मीद कर रहा है कि 2011 का इतिहास खुद को दोहराएगा। हालांकि, इससे पहले कि इतिहास खुद को दोहराए, टीम इंडिया को कुछ बदलाव करने होंगे जिसमें वनडे वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की जगह मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी को मौका देना शामिल है।

आपको बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया में ऋषभ पंत से 2 नाम आगे हैं, जिनमें से एक केएल राहुल और दूसरे संजू सैमसन हैं। गौरतलब है कि मध्यक्रम में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है। केएल राहुल भले ही टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष करते नजर आए हों, लेकिन वनडे में उनका अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

केएल राहुल ने मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया है

केएल राहुल ने अब तक अपने वनडे करियर में 5वें नंबर पर मिडिल ऑर्डर में 16 बार बल्लेबाजी की है और 50 की औसत से 658 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि 5वें नंबर पर केएल राहुल के बल्ले से अब तक 6 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला है। इसके साथ ही आखिरी के ओवरों में केएल राहुल भी टीम के लिए काफी तेजी से रन बनाते नजर आए हैं। आखिरी 10 ओवरों में राहुल का स्ट्राइक रेट 162.71 का है।

संजू सैमसन का भी रिकॉर्ड अच्छा है

संजू सैमसन अब तक सीमित ओवरों के प्रारूप यानी टी20 में मिले मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए हैं लेकिन अपने अब तक के वनडे करियर में वह मध्यक्रम के अच्छे बल्लेबाज साबित हुए हैं। बता दें कि संजू ने अब तक खेले 11 वनडे में से 5 पारियों में नंबर-5 की पोजिशन पर बल्लेबाजी की है, जिसमें संजू ने 52 की औसत से 104 रन बनाए हैं। संजू ने अब तक वनडे फॉर्मेट में 66 की औसत भी देखी है।

संबंधित पोस्ट

Ind Vs Aus / अहमदाबाद टेस्ट में बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, यह स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

Karnavati 24 News

कोमनवेल्थ गेम्स – भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान को जबर्दस्त धोया

Karnavati 24 News

5-5 ओवर हो सकते हैं प्लेऑफ मैच: आईपीएल में बारिश हुई तो पहले सुपर ओवर से होगा विजेता का फैसला

Karnavati 24 News

टी-20 वर्ल्ड कप टीम का चयन इंग्लैंड दौरे से:सौरव गांगुली बोले-आयरलैंड और साउथ अफ्रीका सीरीज बस एक टेस्ट, असली टीम इंग्लैंड में चुनी जाएगी

Karnavati 24 News

CSK Vs RR: ધોનીએ રાજસ્થાન રોયલ્સ સામેના આ હરકત પર કર્યો પસ્તાવો, સાથી ખેલાડીનો ચોંકાવનારો ઘટસ્ફોટ

Admin

WPL ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, लिस्ट में तीन भारतीय भी शामिल

Admin