Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
lifestyle

चेहरे के डेड स्किन सेल्स को दूर करने के लिए घर पर ही यह स्क्रब बनाएं

आज के समय में हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। लेकिन त्वचा पर धूल और गंदगी जमा होने की वजह से आपकी त्वचा का नेचुरल ग्लो जैसे कहीं खो जाते हैं। अगर चेहरे के डेड स्किन सेल्स को दूर किया जाए तो इससे आपकी त्वचा पर निखार आता है। साथ ही नेचुरल ग्लो भी नजर आता है। इसके लिए आप घर पर ही स्क्रब बना सकते हैं। आज हम चीनी का इस्तेमाल करेंगे। चीनी के इस्तेमाल से अलग अलग तरीके के स्क्रब पर बनाए जा सकते हैं। इनके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स दूर होते हैं। साथ ही त्वचा की गंदगी भी दूर होती है। इससे आपकी त्वचा खूबसूरत नजर आती है।
त्वचा के खोए हुए ग्लो को वापस लाने के लिए चीनी से बने स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसके लिए चीनी और शहद मिक्स करें। अब इस मिश्रण से चेहरे पर मसाज करें। अब इसे 10 मिनट रहने दें। उसके बाद चेहरे को धो लें। चीनी के साथ ओटमील का इस्तेमाल किया जा सकता है। ओट मिल के साथ चीनी मिलाकर चेहरे पर मसाज करें। थोड़ी देर मसाज करने के बाद चेहरे को साफ कर लें। ऐसा करने से चेहरे की गंदगी दूर होती है। इससे आपका चेहरा साफ और आकर्षक नजर आता है। चीनी के साथ नींबू के रस का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है। इस मिश्रण से चेहरे पर मसाज करें। उसके बाद से 5 मिनट तक रहने दें। उसके बाद चेहरे को साफ कर लें। इन सभी स्क्रब का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा पर निखार ला सकते हैं।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

संबंधित पोस्ट

ઈડલી ખાવી હશે તો સવારે દાળ પલાળવાની જરૂર નથી, આ રીતે મિનિટોમાં બનશે, જાણો રેસીપી

Karnavati 24 News

अगर आप भी दुबलेपन की समस्या से परेशान है तो इन चीजों को डाइट में करें शामिल

Karnavati 24 News

अगर आप भी गर्मियों में हेयर फॉल से बचना चाहते हैं तो ऐसे करें बालों की देखभाल

Admin

હેલ્થ કોન્સિયસ – હેલ્ધી કેળાનો હલવો પણ ઘરે આ રીતે બનાવી શકો છો, જાણો રેસીપી

Karnavati 24 News

Skin Care Tips: ઠંડા વાતાવરણમાં ચહેરા પર આ વસ્તુઓ લગાવો, નિસ્તેજ ત્વચાથી છુટકારો મળશે

Admin

કાજલ બનાવે છે આંખોને સુંદર, જાણો તેને લગાવવાની સરળ અને સાચી રીત

Admin