Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
Business

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जल्द गिरावट की संभावना, टैक्स कम करने पर विचार

नई दिल्ली: देश की आम जनता को पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर एक बार फिर से राहत मिलने की संभावना है. भारत सरकार ईंधन पर लगने वाले टैक्स को कम करने की तैयारी कर रही है. अगर ऐसा होता है तो मई 2022 के बाद पहली बार टैक्स में कटौती से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आएगी.

सूत्रों के मुताबिक, महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार ईंधन पर टैक्स घटा सकती है. हालांकि इस पर फैसला फरवरी के महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद ही लिया जाएगा.

गौरतलब है कि दिसंबर में भारत की खुदरा महंगाई दर 5.72 फीसदी थी. जो जनवरी में बढ़कर 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह भारतीय रिजर्व बैंक के लक्ष्य से काफी अधिक है.

जानकारों के मुताबिक, खाद्य मुद्रास्फीति के ऊंचे बने रहने की संभावना है. दूध, मक्का, खाद्य तेल सहित चीजों में जारी मूल्य वृद्धि के चलते महंगाई बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. इसीलिए सरकार मक्का गेंहू जैसे उत्पादों पर आयात शुल्क घटाने पर विचार कर रही है.

हालांकि, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक की ओर से इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटी और स्थिर हुई है. दिल्ली में इस समय पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये, डीजल की कीमत 89.62 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये है. कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के बाद भी सरकार कीमतों में गिरावट नहीं कर रही है जिसकी वजह से आम लोग परेशान हैं.

संबंधित पोस्ट

Rules Change From 1 March 2023: માર્ચની શરૂઆતથી જ 5 ફેરફારો, તમારા ખિસ્સા પર પડશે સીધી અસર

Admin

કામનું / ક્યા ખેડૂતોને નહીં મળે પીએમ કિસાનનો 14મો હપ્તો, અહીં અત્યારથી ચેક કરી લો તમારું નામ

Admin

આશરો / મુકેશ અંબાણી વધુ એક કંપનીની કરશે મદદ, 2 રૂપિયાના લેવલ પર પહોંચ્યો શેર

Admin

सेंसेक्स 290 अंक गिरकर 57917 पर हुआ बंद, भारतीय बाजार पर दिखा फेडरल रेट का असर

Karnavati 24 News

આજે સ્ટોક માર્કેટ, બેંક, કમોડિટી બજારથી લઈ સરકારી ઓફિસ રહેશે બંધ, જાણો ક્યારે થશે ટ્રેડિંગ

Admin

फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़कर रुपया 1.49 लाख करोड़ हुआ

Admin