Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
General news

दिल्ली में शीतलहर की वजह से 15 जनवरी तक स्कूले रहेंगे बंध

दिल्ली में शीतलहर की वजह से 15 जनवरी तक स्कूल बंध रहेगी। स्मॉग और ठंड की वजह से स्कूलें भी बंध रखने का फैसला लिया गया है। सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है। दिल्ली में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने निजी स्कूलों में भी 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। दिल्ली में निजी स्कूल आज यानी 9 जनवरी से शीतकालीन अवकाश के बाद खुलने वाले थे। अब निजी स्कूल भी 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है।

दिल्ली के स्कूल बंद शीतलहर को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि अब सरकारी स्कूलों की तरह निजी स्कूल भी 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।  निजी स्कूलों की छुट्टियां भी सात दिन और बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली में सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद हैं।

दिल्ली में रविवार के बाद सोमवार को कोहरे और ठंड का वढी है। दिल्ली में आज सोमवार को शीतलहर का प्रकोप जारी है। शहर के मुख्य केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दो साल में जनवरी का सबसे कम तापमान है। शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक आदेश में  पिछले कुछ समय से लगातार शीतलहर को देखते हुए 15 जनवरी, 2023 तक बंद रखने की सलाह दी गई है।

संबंधित पोस्ट

मध्यप्रदेश: भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में ठंड का कहर जारी, इस जिलें में हार्ट अटैक से हुई 5 की मौत

Admin

महाराष्ट्र: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने कि मिली धमकी, एक कॉल से मच गया हड़कंप

Admin

દાહોદ જિલ્લાના ખેડૂતો માટે કિસાન ગોષ્ઠી યોજાઇ : ૧૪૨૩ ખેડૂતોએ લીધો ભાગ

Admin

ગરબાડા ના માજી CRPF જવાનું અકસ્માત બાદ લાંબી સારવાર દરમિયાન મોત

Admin

यह देश प्यार मोहब्बत से चलेगा ना की नागपुर से : सलमान खुर्शीद

Admin

कड़ाके की ठंड की वजह से काम करने में आ रही है दिक्कतें, लेकिन घर चलाने के लिए काम करना है जरूरी

Admin