Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवन राम से की, भड़क गए नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के विवादित बयान को चाटुकारिता की पराकाष्ठा बताया है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मुरादाबाद में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि भगवान राम की पादुका (लकड़ी के चप्पल) दूर तक जाते है। यदि पादुका उत्तर प्रदेश में पहुँची है तो विश्वास है कि ‘राम जी’ भी पहुँचेंगे।

इसको लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘नर की तुलना नारायण से करना कोई भी उचित नहीं समझेगा। चाटुकारिता की पराकाष्ठा है लेकिन आप दूसरों को आहत करे रहे हैं। कहाँ 10 जनपथ में रहने वाले राहुल जी और कहाँ पिता की आज्ञा से चौदह वर्ष वन में रहने वाले वनवासी राम जी, जो मर्यादा पुरुषोत्तम  हो गए। उन्होंने भालुओं और वानरों की सेना लेकर राष्ट्र को नमन किया और लंका का विनाश किया और कहाँ आप नारायण की तुलना किसी ऐसे व्यक्ति से कर रहे हैं, जिसने सीमा पर हमारे सैनिकों के लिए अपशब्द बोले है। इससे जवानों की भावनाएं भी आहत होती हैं। मुझे नहीं लगता कि नर की तुलना नारायण से करना उचित है।’

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। जहां एक नेता राशिद अल्वी को राम का नाम लेने वाले को राक्षस के रूप में देखते है, वहीं अब सलमान खुर्शीद हिंदुत्व की तुलना बोको हरम और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों से करते हैं। अब उन्हें राहुल गांधी में भगवान राम नजर आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का खामियाजा कांग्रेस को भी भुगतना पड़ रहा है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि वे सुधर नहीं रहे हैं। इस बार देश की जनता भगवान राम के अपमान का ऐसा जवाब देगी कि वो अपमान की भाषा भूल जायेंगे।

संबंधित पोस्ट

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से एसपी की डिंपल के सामने BJP के रघुराज शाक्य।

Admin

पंजाब विधान सभा में वन पेंशन वन रैंक बिल पास

Karnavati 24 News

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को महंगाई हल्ला बोल रैली में दिया जवाब

Admin

15 अगस्त से पहले आतंकी खतरे का इनपुट, हाई अलर्ट मोड में सुरक्षाबल

Karnavati 24 News

आवारा पशुओं पर योगी सरकार का बड़ा फैसला : दूध देना बंद करने पर गाय को छोड़ा तो दर्ज होगा केस

Karnavati 24 News

बरेली : अतीक के भाई अशरफ का आरोप ‘अधिकारी ने दी दो हफ्ते में जान से मारने की धमकी ‘