Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

शराब तस्करी के आरोप में गुजरात पुलिस ने राजस्थान के सरपंच पति को किया गिरफ्तार, 8 साल से चल रहा था फरार

डूंगरपुर की रामसागड़ा पुलिस ने शराब तस्करी के आरोपी बयोड़ा सरपंच के पति को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात पुलिस की ओर से 8 साल पुराने मामले में आरोपी को स्थायी वारंटी घोषित किया हुआ था। उसके खिलाफ मेघरज, मोडासा और ईसरी थानों में शराब तस्करी के केस दर्ज हैं। रामसागड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया है।

थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि पड़ोसी राज्य गुजरात में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में गुजरात पुलिस की ओर से सभी थानों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों का धरपकड़ की जा रही है। गुजरात पुलिस ने डूंगरपुर जिले के फरार आरोपियों की लिस्ट भेजी थी, ताकि उनको भी गिरफ्तार किया जा सके। बयोड़ा सरपंच पति अनुतोश रोत उर्फ आशुतोष (40) पुत्र देवीलाल रोत निवासी वीरपुर मेवाड़ा के खिलाफ 2015 से मेघरज, मोडासा और ईसरी थानों में शराब तस्करी के केस दर्ज हैं, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में गुजरात पुलिस की टीम ने दबिश भी दी, लेकिन पकड़ में नहीं आया। रामसागड़ा थाना पुलिस ने आरोपी आशुतोष रोत को डिटेन कर लिया है। आरोपी के पकड़े जाने की सूचना गुजरात के मोडासा, ईसरी और मेघरज थाना पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद गुजरात पुलिस आरोपी को लेने रामसागड़ा थाने पहुंची। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया है।

संबंधित पोस्ट

વડોદરા: નશામાં ધૂત BMW કારચાલકે બાઇકસવાર દંપતીને જોરદાર ટક્કર મારી, પત્નીનું મોત

Admin

અરવલ્લી અને સાબરકાંઠામાં લૂંટ અને અપહરણના ગુનાના આરોપીને મોડાસાના ગાજણ નજીકથી પોલિસે ઝડપ્યો

Admin

राजस्थान: प्रयागराज की नैनी जेल से साबरमती जेल जा रहा गेंगस्टर अतीक का काफला राजस्थान के बारां में रुका, जानें क्या है वजह?

સાવરકુંડલાના મોમાઈપરા વિસ્તારમાં વિદેશી દારૂનો જથ્થો પકડી પાડતી સાવરકુંડલા પોલીસ

Admin

અમદાવાદ: ખાલીસ્તાની વોઇસ ક્લીપ મામલે મુંબઈના વ્યક્તિનું નામ આવ્યું સામે, અગાઉ MPથી બે પકડાયા હતા

Karnavati 24 News

ભેસાણ ના પરિવાર સાથે ઝઘડો કરવા આવેલી યુવતી સહિત 10 સામે ગુનો દાખલ

Admin