Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

अलवर में बड़ा हादसा:2 सगे भाई समेत परिवार के 4 बेटों की मौत, रिश्तेदारी में थी शादी

राजस्थान के अलवर जिले में सड़क हादसे में एक परिवार के 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई, बाकी दो ताऊ-चाचा के लड़के शामिल हैं। सभी की उम्र 17 से 19 साल के बीच बताई जा रही है। मामला अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र का है।

रिश्तेदारी में एक शादी थी, इसलिए सभी युवक कपड़े खरीदने निकले थे। बाइक पर लौटते समय उनकी बाइक जीप से भिड़ गई और गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया।जानकारी के अनुसार कानपुरा गांव (दौलत सिंह की ढाणी) निवासी प्रदीप (18) पुत्र विजयसिंह राजपूत, ललित (19) पुत्र विजय सिंह राजपूत, राहुल (18) पुत्र ओमपाल राजपूत और नवीन (17) पुत्र धर्मपाल राजपूत रिश्तेदारी में होने वाली शादी के लिए कपड़े खरीदने बानसूर आए थे। यहां कपड़े खरीदने के बाद सभी बाइक पर गांव जा रहे थे। इस दौरान कोटपुतली रोड पर नई सड़क के पास रात करीब 8 बजे एक जीप से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के आगे लगा लोहे का बंपर टूट गया और बाइक के परखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि बाइक सवार युवक बानसूर की तरफ से जा रहे थे और जीप कोटपुतली की तरफ से आ रही थी।
इस दौरान धर्म कांटे के पास इनकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ और थाना प्रभारी राजेन्द्र मीणा भी मौके पर पहुंचे और चारों युवकों के शव को बानसूर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया कि रात को कोटपूतली के नई सड़क के पास जीप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले युवक एक ही परिवार के थे। इनमें 2 सगे भाई और 1 चाचा और 1 ताऊ का लड़का था। शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

संबंधित पोस्ट

हरिद्वार : जेल में कैद अपराधी सुनील राठी ने मांगी पचास लाख की रंगदारी

Admin

સુરત ગ્રામ્યમાં પિસ્તોલની અણીએ લૂંટ ચલાવનાર ત્રણ લૂંટારુઓને પોલીસે ઝડપી પાડ્યા

Admin

સુરત: સુરતના સરદારબ્રિજ પરથી યુવતીએ લગાવી મોતની છલાંગ, સ્થાનિક તરવૈયાઓએ બચાવી

Admin

एमपी के खंडवा कोर्ट का बड़ा फैसला,40 आरोपियों को 7-7 साल की सजा।

Admin

સજા સાંભળ્યા બાદ ફરી ખૌફમાં આવ્યો અતીક અહેમદ! પાછો લાવવામાં આવશે ગુજરાતની સાબરમતી જેલમાં

Admin

સુરત: સુરત એરપોર્ટ પર બિનવારસી લગેજ ટ્રોલીમાંથી રૂ. 67 લાખના 10 સોનાના બિસ્કિટ મળ્યા

Admin