Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

नर्स की मौत : आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार… सुसाइड नोट में नर्स ने लगाये थे गंभीर आरोप

नर्स आत्महत्या मामले में आरोपी अमित टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नर्स उषा लकड़ा ने 22 जून को आत्महत्या की थी। आरोपी को पटना पुलिस ने गुमला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। पटना AIIMS की नर्सिंग स्टाफ उषा ने अपने दोस्त से तंग आकर अपनी जान दे दी थी । उषा लकड़ा का दोस्त अमित टोपो उषा को लगातार परेशान करता था। उसे बर्बाद करने की धमकी देता था। घटना के लगभग 150 दिन बाद ये गिरफ्तारी हो पाई है। पटना पुलिस ने अमित को गुमला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर गुमला थाना में ही रखा गया है। पटना पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर अमित को अपने साथ पटना ले कर आ रही है।उषा के घर वाले पुलिस पर आरोप लगा रहे थे कि पुलिस जान बूझ कर अमित को गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है। जब की पुलिस दूसरे राज्य का मामला बता कर सीनियर अधिकारियों से परमिशन लेकर अमित को गिरफ्तार कर लिया है।

वही उषा की मां ने कहा है कि मुझे भरोसा है अब मेरी बेटी के साथ कानून न्याय करेगी। इधर उषा की बुर्जुग मां को अब न्याय का भरोसा है। पूरा मामला 22 जून की है। उषा ने अपन दोस्त अमित की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इतना ही नहीं उषा ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत का कारण अमित टोपों को ठहराते हुए अमित के नाम के साथ अमित की मां का भी नाम लिखा था। ताकि अमित को पहचानने में किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन ना हो।

संबंधित पोस्ट

राजस्थान: प्रयागराज की नैनी जेल से साबरमती जेल जा रहा गेंगस्टर अतीक का काफला राजस्थान के बारां में रुका, जानें क्या है वजह?

ઘરેલુ હિંસા, જાતીય હિંસા, દહેજ સહિતના જુદા જુદા અંદાજે ૨૪૮૩ કેસમાં સુખદ સમાધાન

Admin

राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के कुख्यात अपराधी राजू ठेट की गोली मारकर हत्या

Admin

अबोहर पुलिस ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियों सहित दो गिरफ्तार , गुजरात से लेकर आए थे नशे की गोलियां ।

Admin

વાપી GIDC માં 68 કિલો નશીલો પદાર્થ જપ્ત કર્યા બાદ NCB એ સીલ કરેલી કંપનીમાંથી માલસામાન સગેવગે થયો હોવાની આશંકા

Admin

तुनिषा शर्मा खुदकुशी मामला : अदालत में पुलिस ने कहा- “जांच में सहयोग नहीं कर रहा शीज़ान खान”

Admin