Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

स्कूल संचालक की भाभी ने लड़ा पंचायत चुनाव, पिता ने वोट नहीं दिया तो बेटी को स्कूल से निकाला

एक तरफ जहां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सरकार लाडलियों का गुणगान गा रही ह।  लाडलियों को पढ़ाने और बढ़ाने की बात कहती है, लेकिन जिले के एक निजी स्कूल के संचालक ने एक बेटी को स्कूल से महज इस कारण से निकाल दिया क्योंकि उसके पिता ने पंचायत समिति चुनाव में उसकी भाभी को वोट नहीं दिया।  मनमानी से एक लाडली का भविष्य खराब हो रहा है। बालिका के पिता ने कई जगह आवेदन देकर अपनी व्यथा सुनाई, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 दरअसल मामला जिले के ग्राम दुपाड़ा का है, जहां बीएसपी नाम से निजी स्कूल संचालित है। जिसमें शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आकांक्षा चावरे को प्रवेश दिया गया था। आकांक्षा के पिता ने एक शिकायती आवेदन भी दिया है। जिसमें उसने बताया कि जब पंचायत चुनाव हुए तो स्कूल संचालक रवि पाटीदार की भाभी सपना सचिन पाटीदार चुनाव में खड़ी हुई थी, जो चुनाव जीत भी गई थी,  लेकिन उनका आरोप है कि जिस वार्ड में आकांक्षा के पिता रहते हैं, उस वार्ड से उन्हें कोई वोट नहीं मिला। इसके बाद जब आकांक्षा स्कूल गई तो स्कूल संचालक रवि पाटीदार ने उसे स्कूल नहीं आने दिया। जब परिजनों ने उनसे इसका कारण पूछा तो वो बोले कि तुम लोगों ने हमारा साथ नहीं दिया और वोट भी नहीं दिया. अब तुम्हारी लड़की को स्कूल में नहीं पढ़ाऊंगा. उसकी टीसी भी ले जाओ. जबकि उक्त बालिका का वहां आरटीई के तहत प्रवेश हुआ था।
स्कूल संचालक रवि पाटीदार द्वारा चुनावी रंजिश के कारण बिना कारण आकांक्षा को स्कूल से निकाला जा रहा है. बालिका के पिता रवि चावरे ने इस मामले को लेकर जनसुनवाई, जिला शिक्षा अधिकारी और सीएम हेल्प लाईन में भी शिकायत की, लेकिन कहीं से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. रवि चावरे ने कलेक्टर दिनेश जैन से आवेदन के माध्यम से मांग की है कि स्कूल संचालक को समझाईश दी जाए, ताकि उसकी पुत्री का भविष्य खराब न हो।
 जुलाई माह में पंचायत चुनाव हुए थे, उसके बाद से ही बालिका की पढ़ाई बाधित हो रही है। बालिका के पिता ने बताया कि उक्त स्कूल संचालक द्वारा उनकी बेटी की टीसी भी नहीं दी जा रही है, ताकि उसे दूसरे स्कूल में प्रवेश दिलाया जा सके। टीसी के मामले में उनका कहना है कि वे यहां आकर हस्ताक्षर कर दें कि वे उनकी मर्जी से अपनी बालिका को स्कूल से निकलवा रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

Yogi Oath Ceremony: यूपी में भाजपा की नवनिर्वाचित सरकार 25 मार्च को लेगी शपथ

Karnavati 24 News

मथुरा में कोरोना विस्फोट! सामने आएं इतने नए केस, सक्रिय केसों की संख्या इतनी

Karnavati 24 News

लालू पर सीबीआई का रेड लाइव: लालू-राबड़ी और मीसा पटना समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी

Karnavati 24 News

मुंबई में कोविड से होने वाली मौतों में इतने फ़ीसदी की हुई गिरावट

Karnavati 24 News

पीएम मोदी ने आज यूपी में 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया

Karnavati 24 News

राजस्थान में एक वोट से बिगाड़ा बीजेपी का खेल: राज्यसभा चुनाव में हरियाणा से हारे अजय माकन; पढ़ें महाराष्ट्र-कर्नाटक में किसने की गलती

Karnavati 24 News