Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

सी एम धामी से जुड़ा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का यह चर्चित जुमला फिर छाया सोशल मीडिया पर

जैसे ही धामी सरकार ने एक्शन लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वीपीडीओ की परीक्षा के दौरान हुई धांधलियों पर तीन बड़ी गिरफ्तारियां करी, सोशल मीडिया पर एक बार फिर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का एक चर्चित जुमला वायरल होने लगा। जो उन्होंने सी एम धामी को लेकर किया था। लोगों के बीच सी एम धामी के एक्शन की भी चरचा होने लगी।  बताते चले की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा और रैलियों के दौरान मुक्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर ‘फ्लावर नहीं फायर’ है की मिसाल दी थी।  गौरतलब है की ये डायलाग चर्चित फिल्म “पुष्पा” का है। सोशल मीडिया में एक बार फिर यह जुमला वायरल हो गया है। इसके साथ ही साथ धामी सरकार ने करप्शन के जिन जिन मामलों में एक्शन लिया है उनकी भी चर्चा की जा रही है।

त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा धांधली में एस टी एफ द्वारा करी गयी इस कार्रवाई को लेकर मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है की जो भी व्यक्ति हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा उसकी जगह सिर्फ जेल में हैं। वीपीडीओ भर्ती परीक्षा धांधली की जांच में तीन गिरफ्तारियों पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक चालू रहेगा जब तक इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा की जब यह मामला हमारे सामने आया था हमने तभी तय कर लिया था जो कोई भी व्यक्ति भ्रस्टाचार के इस खेल में शामिल होगा उसको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने एसटीएफ के काम की भी सराहना करी जो की भर्ती परीक्षा धांधली का खुलासा कर रही है। उन्होंने कहा की एस टी एफ ईमानदारी के साथ अच्छा काम कर रही है।

संबंधित पोस्ट

तलाक ए हसन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, कहा- प्रथम दृष्टया ये अनुचित नहीं लगता

Karnavati 24 News

किसी क्षेत्र, धर्म के पक्ष में पक्षपात नहीं: PM मोदी

Admin

भारत जोड़ो यात्रा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस आज से शुरू करेगी राज्य स्तरीय यात्रा

Admin

Assembly Election Results 2022: इन सेलेब्स ने दी BJP और AAP को जीत की बधाई

Karnavati 24 News

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि हम सदस्य हैं, इस संगठन के किरायेदार हैं।

Karnavati 24 News

સહકાર ક્ષેત્રનો મજબૂત કરી રાજ્યની વિકાસ ગતિને વધુ તેજ બનાવવા આ સરકાર કટિબદ્ધ – રાઘવજી પટેલ

Admin