Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ताजा समाचार

सुराली में आधेड़ की गला घोंट कर हत्या : दामाद पर शक

बारडोली: बारडोली तहसील के सुराली गाँव में पीलिया की दवाई देने वाले अधेड़ की घर के पीछे के खेत से हत्या की हुई हालत में शव बरामद हुआ। अधेड़ पीलिया की दवाई के लिए जड़ीबूट्टी ढूँढने के लिए गया था। देर तक घर वापस नहीं आने पर खोजबीन के दौरान उसका शव खेत से बरामद हुआ। अधेड़ की गला घोंट हत्या की गई थी। मृतक की पत्नी ने उसके साथ घरजमाई रहते दामाद पर शंका व्यक्त की, पुलिस ने दामाद की पूछताछ शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार बारडोली तहसील के सुराली गाँव के बावली फलिया निवासी सुमन छ्ना चौधरी (50) पत्नी राधा,  बड़ी बेटी नीलम और दामाद अतुल कौशिक चौधरी के साथ रथ था। वो पशुपालन का व्यवसाय के साथ पीलिया की देशी दवाई देने का काम करता था। दामाद अतुल बार बार झगड़ा करने के कारण बेटी और दामाद घर में ही अलग रहते थे।

सोमवार शाम को सुमन मवेशी चराने के बाद घर वापस लौटा था। उसी समय पीलिया की दवाई लेने के लिए तीन व्यक्ति उसके घर आए। दवाई के लिए जड़ीबूट्टी लेने के लिए सुमन घर के पीछे के खेत में गया था। एक घंटे के बाद भी वापस नहीं आने पर पत्नी राधा ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चलने पर उसने महोल्ले वालो को जानकारी देने पर स्थानीय लोगो ने खोजबीन की तो करीबन 7.30 बजे उसका शव  कलपेश रमण चौधरी के खेत से बरामद किया गया। सुमन के गला कपड़े की पट्टी से घोंटा गया था। पति की हत्या होने पर पत्नी राधा ने उसके ही जमाई अतुल पर हत्या की शंका व्यक्त की। अतुल रोजाना घर में झगड़ा करता रहता था। सोमवार को भी लाइटबिल भरने के को लेकर उसने सुमन और राधा के साथ झगड़ा किया था और जान से मारने की धमकी दी थी। इसी शंका के आधार पर पुलिस ने दामाद अतुल की पूछताछ शुरू की।

संबंधित पोस्ट

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

Karnavati 24 News

परीछा, ललितपुर व हरदुआगंज गंज में कोयले की किल्लत : दो दिन में नहीं पहुंचा माल तो होगा व्यापक बिजली संकट

Karnavati 24 News

यूपी के प्रयागराज में अनशन पर बैठे स्टूडेंट की हालत बिगड़ी।

Admin

सिधु मुसेवाला कत्ल कांड में मुख्य दोशी गैंगस्टर सचिन व अंकित को भेजा रिमांड पर

Karnavati 24 News

अब कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस: शायर ने तस्वीरें शेयर कर सीएम मान से कहा- दिल्ली में बैठे शख्स को पंजाब की ताकत से मत खेलने दो

Karnavati 24 News

બજાજ ચેતકનું નવું પ્રીમિયમ એડિશન લોન્ચ, જબરદસ્ત ફીચર્સથી સજ્જ ઇલેક્ટ્રિક સ્કૂટર

Admin