Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

क्या महत्व है, श्री गणेश जी की सूंड का, जानिए किस तरफ सूंड के रहने से क्या होता है।

भगवान श्री गणेश जी की सूंड का विशेष महत्व, जानिए किस दिशा में सूंड होने से क्या होगा और ये क्या दर्शाता है। और पूजा करने की सही विधि क्या है। लोगो ने गणेश जी की मूर्ति देखी है, जिसमे उनकी सूंड दांए, बयां और सीधी रहती है आखिरी ये क्या दर्शाती है।
भगवान गणेश शिवजी और पार्वती जी के पुत्र है, और रिद्धि सिद्धि के पति। ऐसे में गणेश जी के बारे में हम बहुत कुछ जानते है, लेकिन कुछ सामान्य सी बात पर हम सोचते नही है की गणेश जी की सूंड आखिर कर दाएं बाएं या सीधी क्यू होती है। इसके पीछे अपने कारण और महत्व होते है।

सूंड बाएं दिशा की तरफ होना

दरअसल अधिकांश गृहस्थ लोग गणेश जी की ऐसी मूर्ति खरदीते है, जिनमे उनकी सूंड बाई तरफ की और हो। दरअसल ये सुख शांति और समृद्धि का इशारा करती है।
बाई और गणेश जी का सूंड होना चंद्रमा के गुण होते है। ऐसे में घर में गणेश जी की इस तरह की मूर्ति लाने से वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है।

दाहिनी सूंड वाले गणेश जी
गणेश जी की ऐसी प्रतिमा जिनमे उनकी सूंड दाहिनी तरफ हो ऐसे मूर्तियां आम नही दुर्लभ होती है, जिनकी पूजा बड़े धार्मिक कार्यक्रम में की जाती है। असल में दाई और सूंड होना सिद्धि का प्रतीक है, और सिद्धि उनकी पत्नियों में से एक है इसलिए गणेश जी की जो मूर्ति दाई और हो वो सिद्धिविनायक गणपति कहलाते है।

सीधी सूंड वाले गणेश जी

ये बहुत कम ही देखने को मिलता है, जिनकी सूंड सीधी हो, लेकिन इसका महत्व अत्यंत गहरा है। इसका मतलब होता है सुषमा नाडी खुली है और शरीर के सभी इंद्रिय के बीच अब एकता और भारमुक्त है।
ऐसे में सबकी अपनी अपनी श्रद्धा होती है, गणेश उत्सव में हर कोई गणेश जी की किसी भी दिशा में सूंड वाले गणपति की स्थापना करते है, बप्पा उन सभी को अपना आशीर्वाद देते है।

संबंधित पोस्ट

बठिंडा के मिनी सचिवालय में तहसील की छत पर खड़े इस पूर्व सैनिक ने हाथ में पेट्रोल की बोतल किया रोष प्रदर्शन

Admin

ધોરાજીનો ભાદર -૨ ડેમ અને જેતપુરનો છાપરવાડી -૨ ડેમ ઓવરફ્લો : બન્નેના દરવાજા ખોલાયા

Karnavati 24 News

ગરવા ગિરનારની ગોદમાં આવેલ ગુપ્ત સીડી એ આવેલ જટાશંકર મહાદેવ ખાતે સ્વતંત્ર પર્વની કરવામાં આવી ઉજવણી

Karnavati 24 News

આ વસ્તુઓનું કરો સેવન, પ્રેગનન્સીમાં નહિં બનો ડાયાબિટીસનો ભોગ અને રહેશો રિલેક્સ

Karnavati 24 News

अब व्हाट्सएप पर चैटिंग का मज़ा करे दुगना, बस इन बदलावों की है, जरुरत।

Admin

ग्रेगरी फोस्टर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में हुए कामयाब दुनिया के सबसे तीखी मिर्च खाने में उन्होंने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड जाने कैसे?

Karnavati 24 News