Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ताजा समाचारमनोरंजन

World Emoji Day : आखिरकर क्यू मनाया जाता है, आईए जानते है इसके महत्व और इतिहास को।

World Emoji day 2k22 : आज के वर्तमान दौर में हर कोई इमोजी का इस्तेमाल करता है, अब चाहे आपका मूड अच्छा हो या खराब शब्दो से ज्यादा हम इमोजी को यूज में लाते है किसी को अपनी बात समझाने या बताने के लिए।

ऐसे में हर साल आज ही के दिन 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है, और इसका मकसद लोगो को इसके इतिहास के बारे में बताना है। इसलिए न्यूज रिच के इस आर्टिकल में आपको इसके मानने का इतिहास बताएंगे।

इमोजी डे बनाने हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है और इसके मानने का मकसद  इमोजी से जुड़े इतिहास को बताना है। ऐसे में हम किसी दिन को तब सेलिब्रेट करते है, जिस दिन उसकी शुरुआत होती है, पर वर्ल्ड इमोजी डे पर ऐसा नहीं है।
असल में इमोजी की शुरुआत इसलिए की गई ताकि जब कोई किसी को मैसेज भेजे तो सामने वाले को साउंड हो की कोई मैसेज आया है।
लेकिन जैसे जैसे ये लोकप्रिय होता गया लोग बिना मैसेज के भी इमोजी सेंड करने लगे।
ऐसे में हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाने लगा।

•  इसकी लोकप्रियता को देखते हुए साल 2014, 17 जुलाई से वर्ल्ड         इमोजी डे की शुरुआत की गई।
•    ऑक्सफोर्ड ने अपनी डिक्शनरी में इमोजी शब्द को साल 2013 में        शामिल किया।
•    इमोजी को साल 2015 में वर्ल्ड ऑफ द ईयर चुना गया

संबंधित पोस्ट

प्रेग्नेंट भारती सिंह बोलीं- मैं भी Pushpa, बच्चा हो जाए लेकिन रुकेगा नहीं, हर्ष बोले- अगले साल और एक देगा

Karnavati 24 News

खुद्दार कहानी: मुंबई में 4 साल बर्बाद करने के बाद दोस्त के जुगाड़ से किया काम, शिवकित कैसे बने राजा रबीश कुमार?

Karnavati 24 News

अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर तापसी पन्नु और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे

Admin

कागज़ 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए अनुपम खेर

Karnavati 24 News

केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन का हुआ गंभीर एक्सीडेंट..जानिए बिग बी के साथ क्या हुआ?

Admin

नीरज चोपड़ा के साथ स्टेज पर रणवीर ने किया ‘मस्ती वाला’ डांस, वायरल हुआ वीडियो

Admin