Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, ब्रॉड के एक ओवर में बनाएं 35 रन

टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया है. ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा दोनों ने ही इस मैच की पहली पारी में धामकेदार शतक लगाए है. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह  ने अपने नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. T20 में एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बार फिर अपने नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है. उनके एक ओवर में  टेस्ट क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे ज्यादा रन गए हैं.

मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 416 रन पर सिमटी गई है जिसमें सबसे ज़्यादा रन ऋषभ पंत (146 रन) ने बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट जिमी एंडरसन (5 विकेट) ने झटके. स्टुअर्ट ब्रॉड जब गेंदबाजी के लिए आए तो भारतीय टीम के 9 विकेट गिर चुके थे.
उन्होंने सबसे पहली गेंद बाउंसर फेंकी जिस पर बुमराह ने हुक शॉट खेलकर चौका लगा दिया. फिर उन्होंने पूरी रफ्तार लगाकर ऐसी बाउंसर डाली जो बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों के ऊपर से निकल गई. अंपायर ने इसे वाइड कगार किया और 4 रन भी शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने एक और बाउंसर डाली जो नो बॉल साबित हुई, इस पर उन्होंने विकेटकीपर के सिर के ऊपर से छक्का लगा दिया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 4, 4, 6, 1 रन जड़े.

संबंधित पोस्ट

IPL में सीजन की सबसे तेज गेंद: उमरान मलिक ने फेंकी 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

कभी लगाई थी गंगा में छलांग, आज IPL में है 8 करोड़ की सैलरी, KKR पर पड़ेगा भारी, देखें कौन है ये खिलाडी 

Admin

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय मुक्केबाजी टीम की घोषणा

Karnavati 24 News

IPL 2023: કોલકાતાએ હૈદરાબાદને હરાવીને પ્લેઓફની આશા જીવંત રાખી, જાણો પોઈન્ટ ટેબલમાં તમામ ટીમોની સ્થિતિ

WPL ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, लिस्ट में तीन भारतीय भी शामिल

Admin

पंजाब के खिलाफ फिर आई तेवतिया की आंधी: आखिरी दो गेंदों पर 12 रन चाहिए थे 2 छक्के, आखिरी बार 2016 में धोनी ने किया था कमाल

Karnavati 24 News