Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

SBI : गया में दिनदहाड़े 16 लाख रुपये की बैंक डकैती

गया के गुरारू थाना क्षेत्र में बैंक डकैती की घटना हुई है. गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे छह हथियारबंद अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 16 लाख रुपये लूट लिए. अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों और बैंक कर्मियों के मोबाइल जब्त कर लिए. इतना ही नहीं लुटेरों ने बैंक कर्मियों को भी लूट लिया। हैरानी की बात यह है कि बाजार में बैंक डकैती की घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से अपनी बाइक चला सकते थे. लेकिन बैंक के बाहर आने-जाने वाले लोगों या पास की दुकान के लोगों को ऐसा नहीं हुआ.

हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह बैंकों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल करने में लगी हुई है. वहीं बैंक कर्मियों और अधिकारियों से पूछताछ में लगा हुआ है. गुरुरू थाना प्रमुख ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जिला मुख्यालय से गुरुरू के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल कोई भी अधिकारी घटना के बारे में कुछ भी कहने से इनकार नहीं कर रहा है.

सुबह 10:30 बजे 6 अपराधी आए

गुरुरू बाजार स्थित एसबीआई के कैशियर जयंत कुमार ने बताया कि गुरुवार को बैंक में अक्सर भीड़ रहती है. हम तिजोरी से करीब 16 लाख रुपये निकाल कर काउंटर पर रख कर काम कर रहे थे। करीब साढ़े दस बजे छह हथियारबंद बदमाश सीधे हमारे पास आए और तिजोरी की चाबी मांगने लगे। इस पर हमने कहा कि चाबी हमारे पास नहीं है। इस पर वे कहने लगे कि चाबी नहीं देंगे तो गोली मार देंगे। फिर हमने चाबी नहीं दी तो मारपीट करने लगे।

कैश काउंटर पर रखे पैसे ही ले गए

अपराधियों के कुछ साथी बैंक के दूसरे कैशियर के पास गए और उससे चाबी मांगी लेकिन उसने चाबी भी नहीं दी। जयंत ने बताया कि इसी बीच हमने तिजोरी की चाबी फेंक कर छिपा दी थी. इस वजह से डकैत तिजोरी की चाबी नहीं ले सका. जब तिजोरी की चाबी नहीं मिली तो कैश काउंटर पर रखे रुपए लेकर फरार हो गए। इस घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों के मोबाइल भी छीन लिए. वे किसी को बैंक के अंदर या बाहर नहीं जाने दे रहे थे। सात मिनट में ही डकैतों ने पूरी वारदात को अंजाम दे दिया।

संबंधित पोस्ट

 સુશાસન સપ્તાહના પ્રારંભ નિમિત્તે સેવાસેતુ કાર્યક્રમ દાહોદ નગરમાં યોજાયો

Karnavati 24 News

જોબ કી બાત: અભણ લોકોને સાક્ષર બનવામાં મદદ કરો, 1500 જગ્યાઓ, દર મહિને 15,000 રૂપિયા મેળવો

Karnavati 24 News

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022: अगर आपके पास कोई इनोवेशन आइडिया है, तो स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के लिए आज ही रजिस्टर करें

Karnavati 24 News

બળાત્કારના દોષિત રામ રહીમનું શક્તિ પ્રદર્શન, વીડિયો કોન્ફરન્સિંગ દ્વારા કુરુક્ષેત્રના અનુયાયીઓને સંદેશ

Admin

UPSC ने निकाली 206 वैकेंसी, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कर सकेंगे आवेदन

Karnavati 24 News

जयपुर – डॉक्टर सौम्या गुर्जर को कौर्ट से मिली राहत

Admin