Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ताजा समाचार

सब्जी विक्रेता की बेटी बनी जज, कानून की पढ़ाई के दौरान जज बनने का सपना देखा

अंकिता नागर ने अभाव के अभाव में भी मुकाम तक पहुंचने का ऐसा जज्बा दिखाया है कि कई युवक-युवतियों की उम्मीदों को पंख देना लाजमी है. हाल ही में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के तहत आयोजित सिविल जज परीक्षा का परिणाम सामने आया है. इसमें इंदौर की अंकिता नागर ने 5वां स्थान हासिल किया है।

खास बात यह है कि इंदौर की इस बेटी के माता-पिता सब्जी बेचकर गुजारा करते रहे हैं। लेकिन अंकिता ने आर्थिक तंगी का असर अपनी पढ़ाई पर नहीं पड़ने दिया। उसने अपने निरंतर अध्ययन के माध्यम से खुद को उकेरा और अंततः न्यायिक सेवा में एक शानदार स्थिति तक पहुंचने में सफल रही।

बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखा था

स्कूली शिक्षा के दौरान डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली अंकिता नागर का कहना है कि माता-पिता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मैंने मेडिसिन की पढ़ाई करने की इच्छा छोड़ दी थी। लेकिन मेरे पास और भी कई विकल्प थे। मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और कोशिश करता रहा।

बाद में कानून की पढ़ाई की ओर रुझान

एलएलएम की डिग्री हासिल करने वाली 29 वर्षीया अंकिता नागर ने बताया कि उन्हें शुरू से ही कानून की पढ़ाई का शौक रहा है. सिविल जज परीक्षा में यह उनका चौथा प्रयास था। इससे पहले वह इस परीक्षा में तीन बार फेल हो चुकी हैं।

सब्जी की दुकान पर माता-पिता की मदद करती रहीं अंकिता

अंकिता नागर का परिवार सब्जी के ठेले से होने वाली कमाई से ही फलता-फूलता है। अंकिता भी अपने माता-पिता के साथ दुकान पर बैठी है। पिता बाहर से सामान लाने में लगे हैं। घर और दुकान दोनों की जिम्मेदारी मां पर होती है। पढ़ाई से खाली वक्त मिलते ही अंकिता भी मदद के लिए यहां पहुंच जाती है।

शादी के मुद्दे को अपने दिमाग पर हावी न होने दें।

एक इंटरव्यू में अपने मन की बात कहते हुए उन्होंने कहा, “पढ़ते समय शादी की उम्र आने लगी तो लोग मुझसे कहते थे कि तुम पढ़ते रहो, कब तक पढ़ोगे?” शादी कर लो लेकिन अंकिता ऐसी बातों से विचलित नहीं हुईं, उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए शादी जैसे विषय को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने दिया। वह लगातार 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। बता दें कि अंकिता के एक भाई और बहन हैं जिनकी शादी हो चुकी है।

माता-पिता का सपना हकीकत में बदल गया

बेटी की इस उपलब्धि पर मां-बाप दोनों खुश हैं। अंकिता की मां का कहना है कि हमारे जमाने में हमें पढ़ने का मौका नहीं मिलता था। लेकिन हमने बेटे-बेटियों को शिक्षित करने का सपना देखा था, जो आज साकार हो गया है। 28 साल से सब्जी का ठेला चला रही अंकिता के पिता अशोक कुमार नागर ने कहा कि हमारी बेटी एक मिसाल है क्योंकि उसने जीवन में कठिन संघर्ष के बावजूद हार नहीं मानी।

संबंधित पोस्ट

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त का इंटरव्यू: कुरैशी ने कहा- हिंदू-मुसलमान को बांटना चाहते थे आतंकी; अब कश्मीर फाइल्स कर रही है ये काम

Karnavati 24 News

जनवरी को तमिलनाडु में रहेगा पूर्ण रूप से लॉकडाउन, सीएम एमके स्टालिन ने की घोषणा

Karnavati 24 News

Delhi Cantonment Board ने Junior Clerk ओर JE पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, ये रहा आवेदन का डायरेक्ट लिंक।

Admin

कोरोना का सबसे संक्रामक रूप: डब्ल्यूएचओ ने कहा- ओमाइक्रोन की तुलना में एक्सई संस्करण 43% तेजी से फैलता है, ब्रिटेन में 500 से अधिक मामले पाए गए

Karnavati 24 News

सीआरपीएफ डीजी बोले- कश्मीर घाटी में आतंकी वारदातों में आई है कमी, कश्मीरी पंडितों की वापसी को लेकर ये कहा

Karnavati 24 News

कोरोना के फीवर में जिस ‘डोलो’ को बताया सबसे असरदार, वो था फिक्स… दवा लिखने डाक्टरों को बांटे गये 1000 करोड़ के गिफ्ट

Karnavati 24 News